मल्लिका शेरावत पूर्व में एयर होस्टेज रह चुकी हैं। आपका जन्म 24 अक्टूबर 1982 को तुला लग्न में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ। तुला लग्न वाली लड़कियाँ अधिकांशत: इकहरे शरीर की होती हैं। लग्न में शुक्र, शनि, गुरु, सूर्य हैं।
शुक्र सुंदरता का प्रतीक है तो आपकी सुंदरता को शनि ने और प्रभावी बना दिया। आपकी पत्रिका में दैत्यों के गुरु शुक्र और देवताओं के गुरु बृहस्पति भी विराजमान हैं। जहाँ सूर्य नीच के हैं तो सूर्य का नीच भंग भी हो रहा है। दो पंच महापुरुष राजयोग में से एक मालव्य व दूसरा शनि से बना यश योग भी है।
आपकी पत्रिका में सुखेश जो जनता भूमि भवन भाव का स्वामी शनि व पंचम मनोरंजन भाव का स्वामी उच्च का होकर लग्न में कला के कारक शुक्र के साथ है। आपने हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जैकी चेन के साथ भी अभिनय किया व काफी चर्चा में रहीं। 'वेलकम' में आपने सेक्सी इमेज को तोड़ा, लेकिन कई कलाकारों के साथ होने से आपकी ज्यादा पहचान नहीं हो पाई। आपको सेक्सी इमेज में देखना ही पसंद किया जाता है।
मल्लिका शेरावत पूर्व में एयर होस्टेज रह चुकी हैं। आपका जन्म 24 अक्टूबर 1982 को तुला लग्न में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ। तुला लग्न वाली लड़कियाँ अधिकांशत: इकहरे शरीर की होती हैं। लग्न में शुक्र, शनि, गुरु, सूर्य हैं।
आपको यदि अच्छा मौका मिले व पटकथा के साथ कोई मँझा हुआ डायरेक्टर मिले तो आपकी प्रतिभा कुछ अलग ही नजर आएगी। आपकी पत्रिका में कुछ अच्छे राजयोग हैं। लेकिन इसके साथ-साथ उन्नति में बाधक दो योग भी हैं एक कालसर्प योग, दूसरा शनि की मंगल पर तृतीय दृष्टि जो पराक्रम में है।
सप्तम पति का भाव होता है अत: दाम्पत्य जीवन नष्ट होता है। कालसर्प योग भी आपकी उन्नति में बाधा का कारण बनता है। गोचर ग्रह यदि शुभ दृष्टि लग्न पंचम पर डाले तो वह जातक के लिए कुछ समय अच्छा व्यतीत होगा। आपकी राशि धनु है गुरु तृतीयेश व षष्ठेश होकर शुक्र की राशि तुला में है जो बाधक भी है। लेकिन शनि का गोचरीय भ्रमण सिंह में चल रहा है। वहीं शनि की तृतीय दृष्टि उच्च लग्न पर पड़ रही है। जो आपको परिश्रम द्वारा लाभ पहुँचाएगी। वहीं सप्तम भाव पर स्वदृष्टि पड़ने से मनोरंजन के क्षेत्र में भी कुछ सहायक होगी।
शनि की दृष्टि शुभ नहीं मानी जाती लेकिन उच्च, स्व या मित्र दृष्टि हो तो परिणाम शुभ देती है। अत: आपके लिए शनि सिंह में जब तक भ्रमण करेगा तब तक समय ठीक रहेगा। शनि 16 अगस्त 2009 से कन्या में जाएगा। उस समय आपको सावधानी रखना होगी।
No comments:
Post a Comment